आगामी 9 अगस्‍त को राज्‍य सभा के उपसभापति पद का चुनाव होना है. सदन के सभापति एम. वेंकैया नायडु ने आज राज्यसभा में इस आशय की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सदन के उप सभापति का चुनाव नौ अगस्त को सुबह 11 बजे होगा. इसके लिए नामांकन आठ अगस्त, बुधवार 12 बजे तक स्वीकार किये जाएगें. इसके लिए एनडीए ने जदयू के राज्‍यसभा सांसद हरिवंश को उप – सभा पति के लिए अपना उम्‍मीदवार बनाया है. मालूम हो कि हरिवंश बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी मानी जाते हैं और वे सीनियर पत्रकार रह चुके हैं. कहा ये भी जाता है कि नीतीश कुमार की छवि बनाने में उनका बड़ा योगदान है. 

नौकरशाही डेस्‍क

राज्‍य सभा के उप – सभापति का पद कांग्रेस सांसद पीजे कुरियन के कार्यकाल के खत्‍म होने के बाद से खाली पड़ा. जिसको इस पद के लिए 9 अगस्‍त को चुनाव होना है, जबकि विपक्ष दस पद पर किसी गैर भाजपाई सांसद को देखना चाहती है. बता दें कि राज्‍यसभा में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है, मगर वह बहुमत के करीब नहीं है. इसलिए यह भाजपा के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है, जब उनके वर्तमान सहयोगियों के साथ के बाद भी उनके पास बहुतत नहीं है.

By Editor