रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान अभी जमुई से सांसद हैं। इस कारण यह सीट महत्वपूर्ण हो गयी है। 2009 में अस्तित्व में आने के बाद से यह सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है। नवीनतम मतदाता सूची के अनुसार, जमुई लोकसभा क्षेत्र में 17 लाख 9 हजार 356 मतदाता हैं। जमुई लोकसभा के तहत आने वाले विधान सभा क्षेत्र तारापुर में वोटरों की संख्या 3 लाख 6 हजार 342, शेखपुरा में 2 लाख 42 हजार 45, सिकंदरा में 2 लाख 83 हजार 360, जमुई में 2 लाख 88 हजार 563, झाझा में 3 लाख 11 हजार 448 और चकाई में वोटरों की संख्या 2 लाख 77 हजार 598 है।वीरेंद्र यादव के साथ लोकसभा का जनक्षेत्र- 5 

वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र यादव की पुस्तक ‘राजनीति की जाति’ के अनुसार, जमुई में यादव वोटरों की संख्या 19.90 प्रतिशत है। मुसलमान वोटरों की संख्या 10.47 प्रतिशत, राजपूत 6.14 प्रतिशत, भूमिहार 4.06 प्रतिशत, कोईरी 5.60 प्रतिशत, मुसहर 5.35 प्रतिशत, रविदास 4.93 प्रतिशत, पासवान 3.57 प्रतिशत और कुर्मी वोटरों की संख्या 2.67 प्रतिशत है। सभी लोकसभा क्षेत्रों के जातिवार वोटरों की संख्या और प्रतिशत ‘राजनीति की जाति’ नामक पुस्तक में उपलब्ध है। 3500 रुपये का भुगतान कर पुस्तक लेखक (मो.9199910924) से खरीदी जा सकती है।
जमुई लोकसभा के तहत आने वाले विधान सभा क्षेत्र तारापुर से जदयू के मेवालाल चौधरी (कुशवाहा), शेखपुरा से जदयू के रणधीर सोनी (कुर्मी), सिकंदरा से कांग्रेस के सुधीर चौधरी बंटी (पासी), जमुई से राजद के विजय प्रकाश (यादव), झाझा से भाजपा के रवींद्र यादव (यादव) और चकाई से राजद की सावित्री देवी (यादव) विधायक हैं। लोकसभा की छह में से तीन सीटों पर यादव विधायक हैं।
जमुई से लोजपा के चिराग पासवान ही उम्मीदवार होंगे। महागठबंधन की ओर से अभी पार्टी और प्रत्याशी तय नहीं हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 22 मार्च को महागठबंधन के घटक दल सीटों की संख्या और नाम का एलान करेंगे। पहले चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 25 मार्च है। उम्मीद है कि पहले चरण में महागठबंधन के उम्मीदवार 23 या 25 मार्च को नामांकन करेंगे। एनडीए ने भी अपने उम्मीदवारों के नामों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। उम्मीद जतायी जा रही है कि एनडीए के उम्मीदवार भी 23 या 25 मार्च को ही नामांकन करेंगे।

By Editor