बिहार में उग्रवाद प्रभावित लखीसराय जिले के कजरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) का एक जवान शहीद हो गया, वहीं कुछ नक्सली भी गोली लगने से घायल हुये हैं ।Naxalite

 

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि घोघर घाटी गांव के निकट पहाड़ी पर प्रतिबंधित संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) उग्रवादियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा था, तभी देर रात माओवादियों ने पुलिस पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरु कर दी । उन्होंने बताया कि अचानक हुये हमले में एसटीएफ का जवान अजय कुमार मंडल गोली लगने से शहीद हो गये ।  श्री कुमार ने बताया कि सर्च अभियान में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, एसटीएफ और जिला पुलिस शामिल थी । उन्होंने बताया कि शहीद जवान भागलपुर जिले के नौगछिया के रहने वाले थे ।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार घटनास्थल पर खून के निशान मिले हैं, जिससे लगता है कि बड़ी संख्या में नक्सली भी घायल हुये हैं, जिन्हे उनके साथी लेकर जंगल की ओर फरार हो गयें । उन्होंने बताया कि माओवादी हमला से पुलिस घबराने वाली नहीं है और उनके खिलाफ सर्च अभियान जारी रहेगा ।

By Editor