जम्मू-कश्मीर में किसी भी दल के सरकार नहीं बना सकने की स्थिति को देखते हुए राज्यपाल शासन लगा दिया गया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा द्वारा राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को कल रात दी गयी रिपोर्ट के बाद यह फैसला लिया गया है। इस रिपोर्ट में कहा गया था कि उमर अब्दुल्ला ने अनुरोध किया है कि उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री के पद से मुक्त कर दिया जाए।

 

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा के गत माह हुए चुनाव में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला। पीपुल्स डेंमोक्रेटिक पार्टी को सर्वाधिक 28 सीटें मिली हैं, जो बहुमत से 16 कम है। भाजपा को 25, नेशनल कांफ्रेंस को 15 और कांग्रेस को 12 सीटें मिली हैं। उल्‍लेखनीय है कि पार्टी व गठबंधनों की शर्तों व समझौतों के बीच जम्‍मू-कश्‍मीर में सरकार गठन का मामला उलझ गया है। लेकिन परिणाम आने के बाद बहुमत का जुगाड़ किसी गठबंधन ने नहीं किया है।

By Editor