शिक्षा एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अशोक चौधरी ने आज कहा कि राज्य में अब प्रशिक्षित शिक्षकों को ही नियुक्त किया जायेगा । डॉ चौधरी ने पटना में संवाददाताओं से कहा कि राज्य में सरकारी स्कूलों में अब केवल प्रशिक्षित शिक्षकों को ही नियुक्त किया जायेगा । उन्होंने कहा कि टी.ई.टी.एक पात्रता परीक्षा है तथा एक समय सीमा तक ही इसकी अवधि है। उन्होंने कहा कि टी.ई.टी.परीक्षा उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों को राज्य सरकार नौकरी देने को बाध्य नहीं है। 

 
शिक्षा मंत्री ने बताया कि एल.एन.मिश्र प्रबन्धन संस्थान के निदेशक का कार्यकाल समाप्त हो गया है तथा उनकी जगह नये निदेशक की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने राष्ट्रीय स्तर पर जनता दल यूनाईटेड और राष्ट्रीय लोक दल के विलय के बारे पूछे गये प्रश्न पर कहा कि यदि राष्ट्रीय स्तर पर धर्मनिरपेक्ष दलों की गोलबन्दी हो रही है तो यह अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि राजनीति संभावनाओं का खेल है और समय का इन्तजार करना चाहिये।  डॉ चौधरी ने इस मौके पर आये लोगों की समस्यायें सुनी और उनका निराकरण करने के लिए संबंधित  अधिकारियों को निर्देश दिये।

By Editor