राज्य के 39 प्रशिक्षु डीएसपी ने आज मानवाधिकार की रक्षा पर हुए कार्यशाला में मानवाधिकार के प्रति सचेत रहने की शपथ भी ली.trainee.DSps

विनायक विजेता

यह प्रशिक्षण पटना में रेडियो स्टेशन के समीप स्थित चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के सभागार में गुरुवार को सुबह 10:30 बजे से शुरु हुआ. बैठक में इन सभी प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षकों ने राज्य में मानवाधिकार की रक्षा कैसे हो इसका सबक लिया और मानवाधिकार के प्रति सचेत रहने का शपथ भी लिया।

इस मौके पर बिहार मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टीश बिलाल नजकी, आयोग के वरीय सदस्य व पूर्व डीजीपी नीलमणि, आईजी ट्रेनिंग अमित कुमार आयेग के आईजी प्रविण वशिष्ठ तथा एसपी जीतेन्द्र कुमार सहित कइ्र वरीय पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

 

गौश्रतलब है कि इसके पूर्व इन सभी प्रशिक्षु डीसपी को बुधवार को महिला आयोग के सभागार में आयोग की अध्यक्ष अंजुम आरा ने आयोग के उद्देश्य और शक्ति से रुबरू कराया था।

By Editor