बिहार के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सह नेता विपक्ष तेजस्‍वी यादव ने आज एनडीए सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्‍होंने कहा कि कि डबल इंजन की सरकार में बिहार में हत्‍या और क्राइम 300 गुना बढ़ गया है. यही वजह है कि अब बिहार में AK-47 आम हथियार हो गया है. प्रदेश में बढ़ी लगातार हत्‍या पर उन्‍होंने नीतीश कुमार को घेरा और उनके तकिया कलाम का जिक्र करते हुए उन पर बिहार का बेड़ा गर्क करने का आरोप लगाया.

नौकरशाही डेस्‍क

राजधानी पटना में बीते दिनों शहर के सबसे व्‍यस्‍तम जगह में व्‍यवसायी की हत्‍या के बाद मुजफ्फरपुर में पूर्व मेयर की हत्‍या पर ट्विट कर तेजस्‍वी ने लिखा – ‘मुजफ्फरपुर में पूर्व मेयर को दिन-दहाड़े AK-47 से मार दिया गया. नीतीश जी की नाकामियों से बिहार में AK-47 आम हथियार हो गया है.

* समस्तीपुर में बिजनेसमैन की हत्या * पटना में व्यवसायी की हत्या * मोतिहारी में छात्र की हत्या

Double Engine Govt = 300 Times Increased Murders & Crime’

वहीं दूसरे ट्विट में तेजस्‍वी ने लिखा  –

‘     1. बिहार में क़ानून का राज है। क़ानून अपना काम करेगा.

  1. हम ना किसी को फँसाते है, ना किसी को बचाते है.

नीतीश कुमार जी के इन दो तकिया कलामों ने बिहार का बेड़ा गर्क कर दिया है.

क्योंकि किसी को फँसाते है तब भी यही रटा-रटाया बोलते है और बचाते है तब भी यही घिसा-पिटा डायलॉग. अगर कुछ नैतिकता बची है तो बिहार को अपराधियों से बचा लीजिये.‘

By Editor