बीएमपी के डीआईजी चंद्रिका प्रसाद से 15 लाख रुपय रंदारी मांगी गयी है. यह वही चंद्रिका प्रसाद है जिनसे 25 जून को आजम खान के नाम पर रंदाही मांगी गयी थी.IPS.chandrika.pd

 

जून में ही चंद्रिका ने इस मामले में एफआईआर करवाया था तब वह सहरसा के डीआईजी थे. इस घटना के बाद चंद्रिका प्रसाद का सहरसा के डीआईजी पद से ट्रांस्फर करते हुए बीएमपी का डीआईजी बना दिया गया था.

पढ़ें- मैं आजम खान बोल रहा हूं, जान की सलामती चाहते हो तो 20 लाख दे दो

इस बार पटना के गोलघर के पास 15 लाख रुपए पहुंचाने के लिए धमकाया है. चंद्रिका प्रसाद का कहना है कि यह फोन व एसएमएस सउदी अरब से आया है। फोन करने वाले ने अपना नाम अरविंद बताते हुए DIG को कहा कि पटना से एक व्यक्ति को उठाना है। इस बात पर जब DIG ने पूछा, मुझे क्यों बता रहे हैं। इस बात पर फोन करने वाले ने कहा, तुम्हें ही तो बताना है। होश ठिकाने आया है या नहीं?

इस घटना की सूचना डजीआईजी ने संबंधित पुलिस को दी है.

By Editor