रविवार को औरंगाबाद के जिला अधिकारी (डीएम) कंवल तनुज ने एक विवादित बयान देकर सबको हैरान कर दिया. जम्होर में स्वच्छता अभियान पर अपनी बात रखने के क्रम में उन्होंने अपने बयान से सनसनी फैला दी. वे गांव वालों को बता रहे थे कि शौचालय बनाने से घर की इज्जत बढ़ती है. लेकिन जब एक गांव वाले ने गरीब होने की लाचारी बताई तो डीएम साहब भड़क गए. डीएम कंवल तनुज ने कहा कि अपनी बीवी बेच दो.

नौकरशाही डेस्क

मिली जानकारी के अनुसार, डीएम कंवल तनुज ने कहा, ‘’ऐसा कौन सा गरीब आदमी है जो मुझे कह दे कि मेरी बीवी की इज्जत ले लो और मुझे 12 हजार रुपए दे दो. कोई ऐसा नहीं होगा. जाकर देखिए कितनी गरीबी है. ’अरे जाओ बेच दो अपनी बीवी को. अगर ये मानसिकता है तो जाकर नीलाम कर दी जाए घर की इज्जत और कह दीजिए सरकार से कि नहीं बनेगा शौचालय.’’

हालांकि अभी तक डीएम औरंगाबाद की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई.

By Editor