हालिया चुनाव में तीन राज्यों में हार की पीड़ा झेल रही भाजपा को अब रामविलास पासवान की पार्टी आंखें तरेर रही है. पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने धमकी भरे लहजे में कहा है कि सीट शेयरिंग पर बात नहीं बनी तो एनडीए को नुकसान उठाना पड़ सकता है.

भाजपा के खिलाफ बगावत पर उतरे चिराग

चिराग ने ट्विट करते हुए लिखा है कि गठबंधन की सीटों को लेकर कई बार भारतीय जनता पार्टी के नेताओ से मुलाक़ात हुई परंतु अभी तक कुछ ठोस बात आगे नहीं बढ़ पायी है।इस विषय पर समय रहते बात नहीं बनी तो इससे नुक़सान भी हो सकता है।

[divider]

यह भी पढ़ें लें- रामविलास पासवान की बेटी ने की बगावत पिता के खिलाफ लड़ेंगी हाजीपुर से चुनाव

[divider]

[tabs type=”horizontal”][tabs_head][tab_title]नुकसान उठायेगा एनडीए[/tab_title][/tabs_head][tab]

[/tab][/tabs]

चिराग ने एक अन्य ट्विट ने भाजपा को धमकी भरे अंदाज में कहा है कि टी॰डी॰पी॰ व रालोसपा के एन॰डी॰ए॰ गठबंधन से जाने के बाद एन॰डी॰ए॰ गठबंधन नाज़ुक मोड़ से गुज़र रहा है।
ऐसे समय में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन में फ़िलहाल बचे हुए साथीयों की चिंताओं को समय रहते सम्मान पूर्वक तरीक़े से दूर करें।

[tabs type=”horizontal”][tabs_head][tab_title]एनडीए को नसीहत[/tab_title][/tabs_head][tab]

[/tab][/tabs]

याद रहे कि कुछ दिन पहले उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी भाजपा के गठबनंधन से अलग हो गयी थी. इससे पहले तेलगु देशम पार्टी ने एनडीए गठबंधन से अलग हो चुकी है.

By Editor