राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव सावन में भगवान शंकर के दर्शन को देवघर की यात्रा पर हैं. ऐसे में वे आज सुल्‍तानगंज में अचनाक गुस्‍सा गए. वजह बस इतनी थी कि वे सुल्‍तानगंज से जल भरने के बाद उन्‍हें संकल्‍प करना था, मगर मीडिया और वहां मौजूद लोगों शोर कर रहे थे. इस पर उन्‍हें गुस्‍सा आ गया और वे झल्‍लाते हुए बोले उठे कि वे पूजा करने आये हैं, फोटो खिंचाने नहीं. देखिये वीडियो आप भी –

नौकरशाही डेस्‍क

गौरतलब है कि मंगलवार को भोले नाथ की भक्ति में डूबे बिहार के पूर्व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री तेज प्रताप यादव देवघर के लिए रवाना हुए थे. इससे पहले उन्होंने पटना के शिवालय में पूजा-अर्चना की थी. खास बात यह रही कि उन्होंने भगवान शंकर की तरह की भेष बना रखा था और डमरू भी बजाया. सोशल मीडिया में उनका यह रूप खूब देखा जा रहा है. इससे पहले वे कृष्‍ण भगवान के गेटअप में भी नजर आ चुके हैं और बांसुरी भी बजा कर सुर्खियां बटोर चुके हैं.

By Editor