दसवीं कक्षा में बोर्ड की परीक्षा फिर से शुरू करने के बारे में मानव संसाधन विकास मंत्रालय निर्णय करेगा, लेकिन पांचवीं और आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का निर्णय राज्य सरकारें लेंगी। edu

 
मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर की अध्यक्षता में आज नई दिल्‍ली में हुई केन्द्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड की बैठक में दसवीं कक्षा में फिर से बोर्ड की परीक्षा शुरू करने के बारे में अंतिम निर्णय नहीं हो सका। अब यह निर्णय मानव संसाधन विकास मंत्रालय पर छोड दिया गया है।  बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि पांचवीं और आठवीं कक्षा में बोर्ड की परीक्षा आयोजित कराने का निर्णय राज्य सरकारों का होगा। आठवीं कक्षा तक छात्रों को फेल न करने की नीति पर भी राज्य सरकारों को ही अंतिम निर्णय लेने को कहा गया है।  लड़कियों की शिक्षा से संबंधित पहलुओं पर विचार करने के लिए एक उप समिति का गठन करने का भी फैसला हुआ है। शिक्षकों के प्रशिक्षण को पांच वर्ष तक बढ़ाने के लिए शिक्षा के अधिकार में संशोधन करने पर भी सहमति बनी है।

By Editor