वेंकैया नायडू देश के 15वें उपराष्‍ट्रपति होंगे. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी गोपालकृष्ण गांधी को हरा दिया है. सांसदों को मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. आज हुए मतदान में वेंकैया नायडू को 516 वोट मिले, जबकि विपक्ष के उम्‍मीदवार गोपाल कृष्‍ण गांधी को 244 वोट. इस जीत के बाद वे भारत के नए उपराष्‍ट्रपति होंगे. मिली जानकारी के अनुसार, वे 11 अगस्‍त को उपराष्‍ट्रपति पद शपथ लेंगे. बता दें कि इससे पहले एनडीए के उम्‍मीदवार के तौर पर राष्‍ट्रपति चुनाव में रामनाथ कोविंद ने जीत हासिल की थी.

 

नौकरशाही डेस्‍क

बता दें कि ​पूर्व केन्द्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू एनडीए उम्मीदवार थे. वहीं विपक्ष ने गोपाल कृष्ण गांधी को अपना संयुक्त उम्मीदवार बनाया था. वैसे आंकड़ों के खेल में वेकैंया नायडू का उपराष्ट्रपति चुना जान लगभग तय था. वेंकैया नायडू के चुनाव जीतने के बाद वे उपराष्‍ट्रपति बनने वाले आरएसएस की पृष्‍ठभूमि के दूसरे नेता है. इससे पहले बीजेपी के नेता भैरों सिंह शेखावत (1923-2010) इस पद के लिए 2002 में चुने गए थे.

By Editor