पत्रिका की एक एक्स्लुसिव खबर से मध्यप्रदेश सरकार भारी किरकिरी हो रही है क्योंकि  भोपाल में बने देश के पहले शौर्य स्मारक से शहीद अब्दुल हमीद और ब्रिगेडियर उसमान का नाम शामिल नहीं किया गया है. इस स्मारक का उद्घाटन पीएम मोदी ने 14 अक्टूबर को किया.

शहीद अब्दुल हमीद पाकिस्तानी टैंकों को ध्वस्त कर हुए थे शहीद
शहीद अब्दुल हमीद पाकिस्तानी टैंकों को ध्वस्त कर हुए थे शहीद

आलोक पांडेय की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान के टैंकों को नेस्तनाबूद कर देने वाले शहीद अब्दुल हमीद के अलावा नौशेरा का शेर के नाम से चर्चित ब्रिगेडियर उसमान का नाम भी देश के पहले शौर्य स्मारक की सूची में शामलि नहीं किया गया है.

 

इस स्मारक का उद्घाटन पीएम मोदी ने 14 अक्टूबर को किया. 1200 एकड़ में बने इस स्मारक में 22 वीरों की दास्तान दर्ज की गयी है लेकिन इस सूची से अब्दुल हमीद और ब्रिगेडियर उसमान का नाम गायब होना मध्यप्रदेश के संस्कृति विभाग की मंशा पर सवालिया निशान खड़ा करता है. संबधित विभाग के सचिव मनोज श्रीवास्तव ने पत्रिका को बताया है कि इसकी जानकारी उन्हें अभी हुई है और यह चिंता की बात है. उन्होंने कहा कि इस सूची को दुरुस्त कराया जायेगा.

By Editor