देश में मौजूदा वित्त वर्ष में इनकम टैक्‍स रिटर्न फाइल करने वालों की संख्‍या में जबरदस्‍त इजाफा हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार, 5 अगस्‍त 2017 तक 2,82,92,955 लोगों ने अपना आयकर रिटर्न फाइल किया, जबकि पिछले वित्त वर्ष यानी 2016-17 में 2,26,97,843 लोगों ने आयकर रिटर्न दाखिल किया था.

नौकरशाही डेस्‍क

आंकड़ों के अनुसार 5 अगस्त तक कुल दाखिल किए गए रिटर्न की संख्या इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 2.26 करोड़ से बढ़कर 2.82 करोड़ हो गई. यह 24.7 प्रतिशत की वृद्धि है. इससे पिछले साल यह वृद्धि दर 9.9 प्रतिशत रही थी. इस पर इनकम टैक्‍स विभाग का कहना है कि नोटबंदी के बाद काले धन के खिलाफ मुहिम का काफी अच्छा असर देखने को मिला. कुछ इसी का सबूत है कि वित्त वर्ष 2016-17 (असेसमेंट इय़र 2017-18) के लिए आयकर रिटर्न भरने वालों की संख्या करीब 25 फीसदी बढ़ी.

विभाग के अनुसार, पांच अगस्त यानी शनिवार तक करीब 2.83 करोड़ लाख रिटर्न दाखिल किए गए जबकि बीते साल ये संख्या 2.27 करोड़ के करीब थी. यानी नए रिटर्न भरने वालों की संख्या करीब 56 लाख बढ़ी. वहीं, वित्त मंत्रालय के मुताबिक, 27 जुलाई 2017 तक किसी व्यक्ति या संस्था के पास एक से ज्यादा पैन पाए जाने की वजह से कुल मिलाकर 11 लाख 44 हजार 2 सौ 11 ऐसे पैन रद्द किए गए.

 

 

By Editor