छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले के बाद राज्य सरकार ने प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए बस्तर के एसपी को सस्पेंड कर दिया है जबकि बस्तर रेंज के आईजी का तबादला कर दिया है.chhattisgarh-police

छत्तीसगढ़ के स्थानी मीडिया की खबरों में बताया गया है कि बस्तर के एसपी मयंक श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया गया है जबकि आईजी पुलिस हिमांशु गुप्ता को हेड क्वाटर्स तलब कर लिया गया है .

मालूम हो कि शनिवार को सुकमा इलाके में कांग्रेस की परिवर्तन रैली के बाद लौट रहे नेताओं पर नक्सलियों ने हमला कर 29 नेताओं और कार्यकर्ताओं को मौत के घात उतार दिया था. इसे अब तक का सबसे बड़ा नकस्ली हमला कहा जा रहा है जिसमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्रियों समेत अनेक नेताओं की जान चली गयी.

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबरों में बताया गया है कि अजय यादव को बस्तर का नया एसपी बनाया गया है जबकि अरुण देव गौतम को आईजी मुक्कर्र किया गया है.

इससे पहले मुख्यमंत्री रमण सिंह ने स्वीकार किया था कि सुरक्षा बंदोबस्त में कोताही के कारण यह नक्सली हमला हुआ था.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427