दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और उपराज्यपाल नजीब के बीच अधिकारों के लेकर जंग जारी है. कल नजीब ने अफसरों के तबादले रद्द कर दिये तो आज केजरीवाल ने आज दिल्ली सरकार ने चार आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं.

केंद्र सरकार के डीपी द्विवेदी को लाकर फाइनेंस में स्पेशल सेक्रेटरी बनाया गया है। गरिमा गुप्ता को साउथ एमसीडी का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया है। इससे पहले गरिमा एडिशनल सेक्रेटरी हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के पद पर तैनात थी। मोना श्रीनिवास को साउथ एमसीडी का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया है, इससे पहले वे मिशन कनवरजेंस की डाइरेक्टर थीं। मधुरानी तेवतिया को दिल्ली जल बोर्ड में स्पेशल सेक्रेटरी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।.

इस बीच दिल्ली दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने ट्वीट किया है, ‘सरकार का हर अधिकारी अपने मंत्री व  मुख्यमंत्री के साथ पूरी ऊर्जा से काम में लगा है। मनोबल का असर अधिकारियों पर नहीं, पद का गलत इस्तेमाल करने वालों का गिरा है। जिन अधिकारियों के चलते पिछली सरकारों में ट्रांसफर-पोस्टिंग इंडस्ट्री चलती थी, वे अब रिटायर होकर IAS का मनोबल बढ़ाने की बात कह रहे हैं।

By Editor