रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने हावड़ा से जमालपुर वाया दुमका तक एक जन-शताब्दी ट्रेन चलाये जाने संबंधी खबर के खिलाफ जाँच के आदेश दिए है.यह खबर सोशल मीडिया में दुमका-भागलपुर रेल लाइन के 28 सितम्बर को शुरू होने के एक सप्ताह पहले किसी ने जारी किया था.shatabdi.express

 

मुकेश कुमार, नौकरशाही ब्यूरो जमुई

 

.मालदा रेलवे डिवीज़न के डीआरएम मोहित सिन्हा के अनुसार सोशल मीडिया में यह भ्रम फैलाया गया कि रेलवे हावड़ा से जमालपुर वाया दुमका एक जन- शताब्दी  गाडी शुरू करने जा रही है. इसका समय चार्ट भी जारी कर दिया गया था.उन्होंने कहा कि यह एक अफवाह था.इसी बीच बांका के सांसद जयप्रकाश यादव में रेल मंत्री सुरेश प्रभु को एक पत्र लिखकर बौसी और धौनी रेलवे स्टेशन पर जन-शताब्दी के ठहरने की मांग भी कर दी.
सिन्हा के अनसार उन्हें इस बात के फोन आने लगे कि यह गाडी दुमका-भागलपुर लाइन पर कब से चलेगी.
जब यह खबर रेल मंत्री के पास पहुँची तो उन्हेंने इस मामले की जाँच के आदेश दिए.रेल मंत्रालय अब इस बात को पता लगा रही है कि सोशल मीडिया में इससे जुडी खबर को डालकर किसने भ्रम फैलाया था.

By Editor