जहां नये साल पर दुनिया जश्न मना रही है वहीं उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने नये साल पर जारी अपने संदेश में अमेरिका को दमकाते हुए कहा है कि उनके एटम बम का बटन हमेशा उनके टेबल पर रहता है और वह उस देश को जब चाहे तबाह कर सकते हैं.

हालांकि किम जोंग उन ने कहा कि किसी भी देश से बातचीत के रास्ते हमेशा खुले हैं. वास्टिंग पोस्ट के अनुसार किम ने कहा कि उनका देश नये साल में और एटमिक वीपेंस डेवलप करेगा. किम ने कहा कि वे एटमिक वीपेंस की ऐसी श्रृंखला विकसित कर रहे हैं ताकि अमेरिका कभी भी मेरे या मेरे देश के खिलाफ उंगली उठाने का साहस भी नहीं कर पायेगा.

नये साल पर अपने एड्रेस में किम ने कहा कि अमेरिका को जान लेना चाहिए कि न्यूक्लियर बम का बटन हमेशा मेरे टबल पर रहता है. और अमेरिकी भूमि का एक एक इंच हमारी जद पर है. हालांकि किम ने कहा कि इन वीपेंस का इस्तेमाल उनका देश तब करेगा जब उसके ऊपर हमला किया जायेगा.

गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने सितम्बर में अपने छठे न्यूक्लियर वीपेंस का परीक्षण किया उसके बाद पूरी दुनिया में उसकी आलोचना की गयी.

 

By Editor