प्रकाशोत्सव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने अचानक तेज प्रताप यादव को तब अचरज में डाल दिया जब उन्होंने तेज को कन्हैया कहते हुए हाल-चाल पूछा. दर असल एक जनवरी को तेज ने गायों के बीच कन्हैया के भेस में बांसुरी बजाती तस्वीर मीडिया में आयी थी.  tej3
इतना ही नहीं जब लंगर में भोजन ग्रहण करने के दौरान उन्होंने तेज प्रताप के छरहरे शरीर की तरफ देखते  हुए कहा कि आप स्वसास्थ्य मंत्री हैं और खुद अपनी सेहत का ध्यान नहीं रखते.
 कन्हैया के कमेंट से स्‍पष्‍ट है कि प्रधानमंत्री ने हाल के दिनों में खासकर पहली जनवरी को तेजप्रताप का वो फोटो और विजुअल देखा था, जिसमें वो मीडिया वालों के लिए बांसुरी बज रहे थे.
 तेज की बांसुरी बजाती इस फोटो पर पिछले दिनों सुशील मोदी ने कटाक्ष किया था उसके जवाब में तेज प्रताप ने कहा था कि वह कृष्ण के वंशज है और कृष्ण के रूप में खुद को गर्वान्वित महसूस करते हैं.
ध्यान रहे कि तेज प्रताप यादव पक्के कृष्ण भक्त हैं और वह खुदको कृष्ण के वंशंज कहने में गर्वान्वित महसूस करते हैं. इससे पहले वह वृंदावन जा कर भी सुर्खियां बटोर चुके हैं.
 
 

By Editor