नहीं रहे कदवा के पूर्व विधायक अब्दुल जलील, जलील हीरो के नाम से सीमांचल में थे विख्यात

वरिष्ठ एनसीपी नेता और कटिहार के कदवा से पूर्व विधायक अब्दुल जलील ने शनिवार को आधी रात के बाद  अंतिम सांस ली.

अपनी समाज सेवा और हर किसी के काम आने के अपने गुण के कारण वह सीमांच क्षेत्र में जलील हीरो के नाम से विख्यात थे. वह पिछले काफी समय से कैंसर से पीड़ित थे. बीमारी के कारण उन्होंने 2015 विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ा था. उनके स्थान पर कांग्रेस ने शकील खान को मैदान में उतारा और वह जीते भी.

कांग्रेसी पृष्ठभूमि के अब्दुल जलील के संबंध दीगर पार्टियों के नेताओं के साथ भी काफी अच्छे थे.

जानकारों का कहना है कि अब्दुल जलील के इलाज में लालू प्रसाद ने काफी मदद की थी. उनकी लोकप्रियता इतनी थी कि वह तीन बार विधानसभा के सदस्य चुने गये थे.

याद रहे कि सीमांचल में अब्दुल जलील मस्तान के नाम से एक और विधायक हैं. जो नीतीश कैबिनेट में मद्य निषेध मंत्री रह चुके हैं.

By Editor