भारत में इजरायल के राजदूत डेनियल कार्मोन ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से उनके सरकारी आवास 1, पोलो रोड, पटना में मुलाकात किया. बिहार के विकास तथा इजरायल द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में की गई प्रगति पर चर्चा की. साथ ही उन्होंने मोदी को इजरायल आने का आमंत्रण भी दिया.

नौकरशाही डेस्‍क

राजदूत कार्मोन ने उपमुख्यमंत्री से बिहार के विकास पर चर्चा करते हुए बताया कि इजरायल बिहार के नालंदा में सब्जी और वैशाली में आम-लीची का केन्द्र क्रियाशील करेगा. अन्य क्षेत्रों में भी बिहार के साथ सहयोग करने का उन्होंने भरोसा दिया.
कार्मोन के अनुसार इजरायल ने जल प्रबंधन, कृषि उत्पादकता, आईटी और रक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति किया है. सूचना प्राद्यौगिकी का इजरायल ने कृषि और रक्षा प्रक्षेत्र में बेहतर उपयोग कर अपनी स्थिति को काफी सशक्त बना लिया है.

By Editor