पाकिस्तानी अखभार में भाजपा के महा झूठ को प्रमोट करने वाली खबर को एबीपी न्यज ने वेबसाइट से हटा लिया है.यह सोशल मीडिया की बड़ी जीत है.avbp

गौरतलब हो कि भाजपा के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने  पाकिस्तानी अखबार डॉन के वेब एडिशन में गूगल एडसेंस द्वार  अपीयर हुए उस विज्ञापन को जिसमें नीतीश कुमार का चुनाव प्रचार था, को इश्यु बनाया था. इसके बाद नौकरशाही डॉट इन समेत अनेक वेब पोर्टल्स और सोशल मीडिया में अनेक लेखकों के जबर्दस्त तर्क के साथ यह बताया गया था कि यह विज्ञापन दुनिया के किसी भी वेबसाइट पर गूगल डालता है जिसे आप भारतीय सरवर पर खोलते हैं. जबकि भाजपा प्रवक्ता ने इस तथ्य को छुपाते हुए नीतीश पर आरोप लगाया था कि उन्होंने विज्ञापन पाकिस्तानी अखबारों में छपावी थी.

जब इस महा झूठ का परदा फाश हुआ तो एबपी ने इस खबर को अपने पेज से हटा लिया. इतना ही नहीं भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी और सुशील कुमार मोदी ने भी इस झूठ को हवा दी थी. और बाद में जब उनका झूठ पकड़ा गया तो उन्होंने भी इसे अपने ट्विटर व फेसबुक अखाउंट से हटा लिया था.

पढ़ें इसपर नौकरशाही डॉट इन की खबर 

By Editor

Comments are closed.