विधान सभा में विपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने आरोप लगाया है कि सरकार शिक्षकों, सांख्यिकी सहायकों आदि के खिलाफ दुर्भावनापूर्वक कार्य कर रही है। आज विधान सभा के अपने कक्ष में पत्रकारों से चर्चा में उन्‍होंने कहा कि सरकार के कार्यों व उपेक्षापूर्ण व्‍यवहार से नाराज शिक्षकों, सांख्यिकी सहायकों आदि ने सीएम नीतीश कुमार की विभिन्‍न यात्राओं के दौरान राज्‍य भर में विरोध में किया था। इसी कारण सरकार प्रतिशोध की भावनाओं से काम कर रही है।unnamed (3)

 

श्री यादव ने कहा कि राज्‍य सरकार जनता के सवालों से भागने के लिए बहाना तलाश रही है और खुद ही हंगामे की स्थिति पैदा करना चाहती है, जबकि विपक्ष गंभीरतापूर्वक बहस करना चाहता है। उन्‍होंने कहा कि सरकार की विफलताओं को विपक्ष उजागर करता रहेगा।

 

उधर संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार ने पत्रकारों से कहा कि विपक्ष अनावश्‍यक रूप से विवाद पैदा करके कार्यवाही बाधित कर रहा है। नेता प्रतिपक्ष संसदीय कार्यवाही के जानकार हैं, फिर भी संसदीय परंपराओं की अनदेखी कर रहे हैं और हंगामे की पैदा कर रहे हैं। जनता विपक्ष के असंसदीय कार्यों को देख रही है और इसका जवाब चुनाव में देगी।

By Editor