बिहार के पत्रकारों की प्रेस क्लब की दशकों पुरानी मांग सीएम नीतीश कुमार ने पूरा कर दिया है. पंद्रह अगस्त को उन्होंने पटना में प्रेस क्लब का में उद्धाटन किया.

उद्घाटन के अवसर पर नीतीश संग श्याम रजक और विजय चौधरी पर थे
उद्घाटन के अवसर पर नीतीश संग श्याम रजक और विजय चौधरी पर थे

छज्जूबाग के एक सरकारी भवन को प्रेस क्लब घोषित किया गया है. इस पर सरकार ने 79 लाख रुपये खर्च किया है.

इसके साथ ही  नीतीश ने बिहार के 31 जिलो में भी प्रेस क्लब के नए भवनों के निर्माण कार्य का  भी शुभारम्भ किया.

बिहार के 38 में से 31 जिलों प्रेस क्लबों के निर्माण पर सरकार ने प्रति भवन 77.12 लाख रुपये आवंटित कर दिया है. इनका निर्माण बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड कर रहा है।

पटना प्रेस क्लब के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना में इसकी बेहद आवश्यकता थी जो सरकार ने पूरी कर दी है. उन्होंने कहा कि अब पत्रकार इस भवन का अपनी जरूरत के अनुसार उपयोग करें.

प्रेस क्लब में कैंटीन और सभागार के अलावा वाईफाई की सुविधा भी होगी. यहां से पत्रकार अपने मीडिया संस्थानों को खबरें भेजने के अलावा सम-सामायिक विषयों पर चर्चा भी कर सकेंगे.

उद्घाटन समारोह में सूचना व जन सम्पर्क विभाग के मंत्री विजय चौधरी और विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत भी मौदू थे.

By Editor

Comments are closed.