नीतीश कुमार कविता गुनगुनाते हैं यह कई लोग जानते हैं पर पहली बार अपनी कवितई शैली में मोदी सरकार को नीतीश कुमार ने ललकारा है.nitish

अपने फेसबुक पेज पर नीतीश ने कहा है कि वह मोदी सरकार की वादाखिलाफी को बिहार के जन-जन तक पहुंचायेंगे. नीतीश ने कविताई अंदाज में मोदी सरकार पर तंज भी किया है और हमला भी बोला है.

उन्होंने लिखा है कि मोदी ने केंद्र में सरकार बनाने के लिए बिहार के लोगों से वादा किया कि वह सरकार बनाते ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देंगे लेकिन वह सब भूल गये. उन्होंने कहा है कि इतना ही नहीं मोदी सरकार ने मोजूदा बजट में भी बिहार का तिरस्कार किया है. और बिहार का हिस्सा डकार गये हैं.

नीतीश ने लिखा है कि इस नाइंसाफी को बाहर के जन-जन को बताने वह बिहार दौरे पर निकल रहे हैं.

उन्होंने चेतावनी देते हुए लिखा है कि बाहर इस इंसाफी को अब बर्दास्त नहीं करेगा. पूरी कविता कुछ यूं है.

एक दहाड़, जय बिहार

बस बना दो मेरी सरकार
लौटा दूँगा कर्जा
विशेष पैकेज और विशेष अटेंशन
साथ में दूंगा विशेष राज्य का दर्जा
पर वोट लेकर सब भूल गए,
सत्ता को पाकर फूल गए
रेल बजट में तिरस्कार
आम बजट भी गए ढकार
अब कदम-कदम अनदेखी
अन्याय करती दिल्ली सरकार
विशेष दर्जा दिलाने को
हर अन्याय मिटाने को
जाऊँगा फिर से घर घर तक
हर बिहारी को जगाने को
कण कण से गूंजेगी पुकार
नहीं सहेगा अब बिहार
फिर बच्चा बच्चा गरजेगा
एक दहाड़, जय बिहार !

By Editor