बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार को रविवार को अपना नेता चुन लिया वह सोमवार को 4.30 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे।

नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार बैठक के बाद राजभवन रवाना हो गए और उन्‍होंने राज्‍यपाल राज्यपाल फागू चौहान के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया है.

नीतीश कुमार ने कहा, ‘NDA की बैठक में मुझे फिर से एक बार नेता चुना गया. महामहिम राज्यपाल को अभी पत्र दे दिया गया. उन्होंने स्वीकार करते हुए मुझे मुख्यमंत्री के रूप में मनोनीत किया. कल कौन-कौन शपथ ग्रहण करेगा इसका फैसला अभी हिना बाकी है।

 नीतीश कुमार कल शाम 4.30 बजे सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

एनडीए में भाजपा, जदयू, बीआईपी, हम शामिल हैं

सकमझा जाता है कि सभी दल के नेता कैबिनेट में शामिल होंगे।

By Editor