राष्ट्रपति ने भारतीय संविधान की धारा-224 के उपखंड (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए नीलू अग्रवाल और सुधीर सिंह को वरिष्ठता क्रम में पटना उच्च न्यायालय के अपर न्यायाधीशों के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। ये नियुक्तियां उनके द्वारा संबंधित कार्यालयों में पदभार ग्रहण करने की तिथि से दो वर्षों की अवधि के लिए प्रभावी होंगी।

 

उधर, राष्ट्रपति ने मद्रास उच्च न्यायालय के अपर न्यायाधीशों पजायानूर नारायणन प्रकाश,  पुष्पा सत्यनारायण, कांडासामी कल्याणसुंदरम,  एस. वैद्यनाथन, आर महादेवन,  वी.एस. रवि, गोपाल कृष्णन चोकालिंगम और सुश्री वी.एम. वेलुमणि को मद्रास उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। ये नियुक्तियां उनके द्वारा अपने कार्यालयों में पदभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होंगी।

By Editor