नोटबंदी के दो साल: कोई कह रहा काला दिन, कोई बोला डिजास्टर, मोदी के खिलाफ मचा ट्विटर पर कोहराम

नोटबंदी के दो साल पूरे होने पर ट्विटर पर ज्यादातर लोग ‘काला दिन’ के रूप में मना रहे हैं. आज ही के दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने 500 और 100 के नौट को आधी रात से बैन कर दिया था. 

नोटबंदी के कारण नोटों की भारी कमी हो गयी थी जिससे पूरे देश में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था. हजारों की संख्या में लोग बैंकों के सामने कतारबद्ध हो कर पैसे का इंतजार करते थे. इस दौरान 125 लोगों की जान चली गयी थी.

पूरे देश में मचे हाहाकार और नोटों के सर्कुलेशन की कमी के कारण वस्तुओं की मांग कम हो गयी थी इसके नतीजे में हजारों छोटे कारोबारियों का व्यापार ठप पड़ गया था और लाखों लोगों के रोजगार छिन गये थे.

हालांकि सरकार का दावा था कि इससे कदम से देश से काला धन पर रोक लगेगी और नकली नोट रिजर्वबैंक में वापस आ जायेंगे. लेकिन हाल ही में जारी आंकड़ों के मुताबिक बाजार में चलन में रहे 99.9 प्रतिशत रुपये वापस आ गये, यानी नकली नोटों को जो आकलन किया गया था वह सही नहीं था. सरकार का दावा था कि नोटबं दी से आतंकवाद में कमी आयेगी लेकिन आंकड़ों से इसका भी कोई फर्क नहीं दिखा.

आज दो वर्ष पूरे होने पर ये हैं.   , ,

ट्विटर के दस टॉप ट्रेंड वाले हैश टैग में से तीन हैश टैग नोटबंदी को ले कर ट्रेंड कर रहे हैं.

इस अवसर कुछ महत्वपूर्ण ट्विट हम अपने पाठकों के लिए शेयर कर रहे हैं.

ममता बनर्जी- [button color=”red” size=”small” link=”http://” ]

[/button]

आम आदमी पार्टी- [button color=”red” size=”small” link=”http://” ]

[/button]

 

[button color=”red” size=”small” link=”http://” ]

[/button]

 

[button color=”red” size=”small” link=”http://” ]

[/button]

[button color=”red” size=”small” link=”http://” ]

[/button]

 

[button color=”red” size=”small” link=”http://” ]

[/button]

[button color=”red” size=”small” link=”http://” ]

[/button]

[button color=”red” size=”small” link=”http://” ]

[/button]

 

[button color=”red” size=”small” link=”http://” ]

[/button]

[button color=”red” size=”small” link=”http://” ]

[/button]

 

By Editor