जमुई में पंचाय चुनाव की गहमागहमी के बीच प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए चुनाव प्रचार शुरू कर दी है.

नजीब अहमद मलिक भी हैं मैदान में
नजीब अहमद मलिक भी हैं मैदान में

जमुई के इस्लामनगर अलीगंज प्रखंड मुख्यालय में नामांकन के प्रथम दिन बुधवार को मुखिया प्रत्याशियों ने गाजे बाजे और दल बल के साथ नामांकन एवम शक्तिपरीक्षण किया पंचायत चुनाव में छह पदों के लिए एक साथ चुनाव कराया जायेगा जिसमें मुखिया, वार्ड सदस्य, सरपंच, पंच, पंचायत समिति सदस्य जिला परिषद सदस्य का पद शामिल है |

 

इस अवसर पर मुखिया पति मोहम्मद नजीब अहमद मलिक ने अद्ढा ग्राम पंचायत से नामांकन दाखिल करते हुए लोगो को मत देने का आह्वान किया और पूरी पंचायत के चौतरफा विकास की योजनाओं से अवगत कराया | नामांकन के बाद हज़ारो की संख्या में समर्थक इंकलाब ज़िंदाबाद और नजीब अहमद की जय के नारो की गूंज के साथ अद्ढा, चन्द्रदीप, बेला, मतवलवा, पलसा बुज़ुर्ग और लकड़ही ग्राम में छोटेछोटे जनसमूह को सम्बोधित किया | उनके समर्थक दावा कर रहे हैं कि नजीब अहमद मल्लिक की जीत सुनिश्चित है क्योंकि ये एक सभ्य और अत्यधिक शिक्षित परिवार से आते है।

 

 

आढ़ा ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन शुरू होने के साथ ही मुखिया, पंचायत समिति, सरपंच, जिला परिषद, वार्ड सदस्य, सरपंच का चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशी की सकिर्यता गाव में तेज हो गई है। विभिन्न पद के संभावित प्रत्याशी अभी से ही घूमघूमकर समर्थन की अपील कर रहे है।

By Editor