निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम के द्वारा गुरुवार को जिवेन्द्र प्रसाद सिंह, कार्यपालक अभियंता, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम, मुजफ्फरपुर प्रमंडल को प्रमंडलीय कार्यालय, हाजीपुर से पचास हजार रुपये रिश्वत लेते लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

पटना के सुनील कुमार द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो मे शिकायत दर्ज कराया गया था कि आरोपी जिवेन्द्र प्रसाद सिंह, कार्यपालक अभियंता द्वारा परिवादी से विपत्र को चेक एण्ड पास करने के लिए रिश्वत की मांग कर रहें है।

ब्यूरो के द्वारा सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम आरोपी द्वारा एक दूसरे काम का भी बाकी रूपया बताकर कुल 60-65 हजार की मांग की गई। परिवादी द्वारा अनुरोध करने पर आरोपी 50,000/- रू0 पर तैयार हुए, इस प्रकार रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। आरोप सही पाये जाने के पश्चात आरोपी जिवेन्द्र प्रसाद सिंह, कार्यपालक अभियंता रिश्वत लेते हुए प्रमण्डलीय कार्यालय, हाजीपुर  से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

निगरानी थाना द्वारा जुलाई माह का यह तीसरा टैªप है तथा वर्ष 2015 मे अबतक 29 टैªप के मामले हुए हैं, जिसमें अभी तक 31 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

रिश्वत मांगने से संबंधित कोई भी शिकायत कार्यालय अवधि में ब्यूरो के दूरभाष सं0-0612-2215043, 0612-2215344 एवं 7765953261, पर की जा सकती है।

By Editor