अब बिहार के लोग पटना स्थित जयप्रकाश नारायण पटना एयरपोर्ट से 24X7 विमान की सेवा ले सकेंगे. इसकी शुरूआत रविवार देर रात हो चुकी है, जब 1.20 में जयप्रकाश नारायण पटना एयरपोर्ट पर जेट की पुणे से पटना फ्लाइट 9W3539 लैंड हुई. 

नौकरशाही डेस्‍क

इससे पहले पटना एयपोर्ट पर विमानों का परिचालन सुबह छह बजे से रात नौ बजे के बीच होती थी. इसके अलावा पटना  एयरपोर्ट से परिचालित होनेवाले विमानों की संख्या बढ़ कर 41 हो  गयी, जिनमें 39 नियमित जबकि दो केवल रविवार को चलनेवाली साप्ताहिक फ्लाइट है.

गौरतलब है कि देर रात की इस पहली उड़ान को पानी के फव्वारे से सलामी दी गयी. इसी के साथ पटना एयरपोर्ट पर विमानों का 24 घंटे परिचालन शुरू हुआ. यह फ्लाइट संख्या 9W3540 बन कर रात 2.45 में पटना से पुणे के लिए उड़ी, जो  वहां सुबह 5.05 में पहुंची. वहीं, रविवार से ही पटना एयरपोर्ट से बेंगलुरु व मुंबई के लिए भी नई सेवाओं की शुरुआत हुई. जेट एयरवेज की पटना बेंगलुरु फ्लाइट 9W141 दोपहर 1.55 बजे और पटना मुंबई फ्लाइट 9W180 दोपहर 12 बजे  है.

By Editor