– गांधी मैदान के सभी गेट खुले रहेंगे, केवल एक नंबर गेट से नहीं होगी आम लोगों की इंट्री
पटना

गांधी मैदान में बन रहा मंच

चांद दिखने के बाद गांधी मैदान में ईद की मुख्य नमाज अदा होगी. कल चांद रात है, कल चांद दिखने की संभावना है जैसे ही चांद दिखाई देगा ईद की घोषणा कर दी जायेगी. गांधी मैदान में कड़ी सुरक्षा के बीच ईद की नमाज अदा की जायेगी. गांधी मैदान जाने वाले हर व्यक्ति की सुरक्षा जांच की जायेगी. 60 जगहों पर सुरक्षा के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है. गांधी मैदान में इंट्री के लिए सभी दरवाजे खुले रहेंगे. लेकिन, एक नंबर गेट से केवल वीवीआइपी की इंट्री होगी. आम आदमी को अन्य दरवाजों से जाने की इजाजत दी गयी है. गांधी मैदान में नमाज को देखते हुए मैदान परिसर में सभी गतिविधियों पर पाबंदी लगा दी गयी है. खेलकूद व माॅर्निंग वाक भी नहीं होगा.
गांधी मैदान में सभी गेटों पर होगा मेटल डिटेक्टर :
ईद की नमाज के अवसर पर गांधी मैदान में करीब 30 हजार नमाजी के भाग लेने की संभावना है. गांधी मैदान के पश्चिमी-दक्षिणी हिस्से में ईद की नमाज अदा की जायेगी. मैदान के सभी गेट खुले रहेंगे. नमाजियों की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए अधिक से अधिक संख्या में सभी प्रवेश द्वारों पर मेटल डिटेक्टर लगाने के लिए कहा गया है, ताकि नमाजियों को किसी प्रकार की न हो परेशानी और मैदान में प्रवेश के लिए लंबी कतार में खड़ा नहीं होना पड़े.

By Editor