बिहार में निगरानी ब्यूरो के अधिकारियों ने पंद्रह करोड़ रुपये से अधिका की सम्पत्ति अर्जित करने वाले परिवहन विभाग के मोबाइल इंस्पेक्टर को दबोच लिया है.

अर्जुन प्रसाद नामक इस अधिकारी ने पटना में तीन बड़ी इमारतें, फार्म हाउस के अलावा 12 ट्रकों का मालिक है. निगरानी के एसपी परवेज अख्तर का कहना है कि अर्जुन प्रसाद के पांच बैंक खातों का पता चला है जिसमें रखे पैसों का हिसाब अभी लगाया जा रहा है.

निगरानी विभाग जांच-पड़ताल के बाद विशेष अदालत अधिनियम के अधीन संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई आरंभ करने पर विचार कर रहा है.

अर्जुन प्रसाद ने 1976 में टाइपिस्ट के रूप में परिवहन विभाग में सेवा शुरू की थी. 1995 में प्रोन्नति पाकर मोबाइल दरोगा बन गये थे. परवेज अख्तर ने बताया कि जब्त संपत्ति का दस्तावेजी मूल्य 7 करोड़ 2 लाख 52 हजार रुपये हैं.संपत्ति के दस्तावेजी मूल्य और वास्तविक मूल्य के अंतर से लोग वाकिफ हैं. इस तरह यह सम्पत्ति 15 करोड़ तक की हो सकती है.

By Editor