संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से आज सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) के लिए पटना जिले में 75 केंद्रों पर 36277 अभ्यर्थी शामिल हे रहे हैं. परीक्षा दो पाली में है. पहली पाली का संचालन सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक किया गया. वहीं, दूसरी पाली दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक होगी.

नौकरशाही डेस्‍क

परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सारी तैयारी कर ली गयी है. दंडाधिकारी व पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. बता दें कि इस बार यदि कोई परीक्षार्थी भूलवश किसी दूसरे केंद्र  पर पहुंच जाता है और समय रहते अपने मूल केंद्र पर उसका पहुंच पाना संभव नहीं  है, तो परीक्षा केंद्र अधीक्षक की अनुमति से अभ्यर्थी परीक्षा देने का पात्र होगा. बाद  में इस पर अंतिम निर्णय नयी दिल्ली लोक सेवा आयोग की ओर से लिया जायेगा.  वहीं गंभीर रूप से बीमार होने पर अतिरिक्त समय दिया जायेगा.

 

By Editor