पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी 20 अप्रैल को पटना में अपनी विश्वासघात रैली के प्रति आत्मविश्वास से भरे हैं. इसके लिए वह पूरे राज्य का दौर कर रहे हैं. इस क्रम में वह मुजफ्फरपुर में सभा आयोजनति करने के बाद गया पहुंचे और यहां भी सभा आयोजित की.manjhi_6

आत्मविश्वास से भरे मांझी ने कहा कि 20 अप्रैल को पटना में पांच लाख लोग जुटेंगे. इस बारे में जब उनसे पूछा गया कि क्या यह संभव है तो उन्होंने छूटते हुए कहा कि अगर पांच लाख लोग नहीं जुटे तो वह राजनीति छोड़ देंगे.

मांझी ने नीतीश कुमार को आड़े हात लेते हुए कहा कि वही रियल जनता दल यू हैं.

उन्होंने कहा कि नीतीश लालटेन की तरफ जा रहे हैं ऐसे में जनता दल यू के तीर निशान पर उनकी दावेदारी है. गौरतलब है कि मांझी ने फिलहाल हिंदुस्तान अवामी मोर्चा का गठन किया है. संभव है कि वह 20 अप्रैल को पटना की रैली में अपनी नयी राजनीतिक पार्टी का ऐलान भी करें.

 

By Editor