राष्ट्रापति ने अपने संवैधानिक अधिकारों के तहत पटना, छत्तीसगढ़ और गोवाहाटी उच्च‍ न्यायालयों में जजों की नियुक्ति की है.

पटनाहाई कोर्ट

पटना उच्च न्यायालय में नियुक्त किये गये जो हैं-

1) न्या‍यमूर्ति विजयेंद्रनाथ

2) न्या‍यमूर्ति शिवाजी पांडे

3) न्या‍यमूर्ति अश्विनी कुमार सिंह, अतिरिक्तप न्या याधीश

उक्त तीनों की नियुक्ति उस तारीख से प्रभावी मानी जायेगी जिस तारीख को वे अपना पदभार संभालेंगे.

इसी तरह राष्ट्रगपति ने छत्तीसगढ़ उच्‍च न्याायालय में न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर को दो वर्षों के लिए अतिरिक्त‍ न्याछयाधीश नियुक्त किया है. उनकी नियुक्ति 31 मार्च, 2013 से प्रभावी मानी जायेगी. इसी न्या‍यालय में न्यायमूर्ति श्री रंगनाथ चंद्राकर को भी अतिरिक्तक न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. इनकी नियुक्ति 31 मार्च, 2013 से 5 अगस्त्, 2014 तक प्रभावी होगी.

राष्ट्रापति ने गोवाहाटी उच्च न्याचयालय में न्या्यमूर्ति उज्ज्वल भुइयां को अतिरिक्त न्याीयाधीश नियुक्ता किया है. उनकी नियुक्ति उस तारीख से प्रभावी होगी जिस तारीख को वे पदभार संभालेंगे.

By Editor