भारत समेत विश्‍वस्‍तर पर पत्रकारों के लिए उत्‍पन्‍न हो रही हिंसा पर संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ ने चिंता जाहिर की है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस की ओर से प्रतिक्रिया आई है, जिसमें कहा गया है कि वे किसी भी तरह की हिंसा और उत्‍पीड़न के खिलाफ हैं और इसको लेकर चिंतित भी हैं. 

नौकरशाही डेस्‍क

महासचिव के उप प्रवक्ता फरहान हकके अनुसार, ‘‘हम निश्चित तौर पर विश्व में कहीं भी पत्रकारों के खिलाफहो रहे किसी भी तरह के उत्पीड़न और हिंसा को लेकर चिंतित हैं. इस मामले में भी हमारा रुख यही है.’ गौरतलब है कि बीते दिनों मध्य प्रदेश के भिंड जिले के एक स्थानीय टेलीविजन चैनल में काम करनेवाले 35 वर्षीय संदीप शर्मा की ट्रक से कुचल कर हत्या कर दी गयी थी. वहीं दूसरी ओर बिहार में पत्रकार नवीन निश्चल की एक एसयूवी द्वारा कुचल कर हत्या कर दी गयी.

 

By Editor