जनता दल  यू ने बिहार चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले पीएम नरेंद्र मोदी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असादुद्दीन ओवैसी के बीच मुलाकात का दावा किया है। owaisi

जी मीडिया की खबरों में बताया गया है कि, जेडीयू महासचिव और वरिष्‍ठ नेता केसी त्‍यागी ने शुक्रवार को पीएम मोदी और ओवैसी के बीच मुलाकात का दावा किया है। उन्‍होंने कहा कि बिहार चुनाव के ऐलान से पहले मोदी और ओवैसी के बीच सीक्रेट मीटिंग हुई थी।

जेडीयू नेता ने कहा कि बीजेपी ने औवैसी को बिहार में सत्तारूढ़ गठबंधन को नुकसान पहुंचाने का कार्य दिया है। सीमांचल में फायदे के लिए ओवैसी का इस्‍तेमाल किया जा रहा है। ओवैसी बिहार में वोट कटवाने की भूमिका में आए हैं।

त्यागी ने कहा कि ओवैसी को सीमांचल क्षेत्रों में बीजेपी की सहायता के लिए भेजा गया है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि ओवैसी के सीमांचल क्षेत्रों में चुनाव लड़ने से महागठबंधन को कोई नुकसान नहीं होगा। वहीं, जेडीयू ने ये भी कहा कि यदि ये मुलाकात नहीं हुई है तो प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) इसका खंडन करे।

By Editor