संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविलि सेवा की प्रांरभिक परीक्षा के लिए बिहार प्रशासनिक सेवा के 53 अधि‍कारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। इस संबंध में जारी अधिसूचना के अनुसार, इनकी प्रतिनियुक्ति एसिस्टेंट कोआर्डिनेटिंग सुपरवाइजर सह जोनल मजिस्ट्रे ट के रूप में गयी है। ये सभी अधिकारी अपर समाहर्त्ता, सयुक्त सचिव, वरीय उपसमाहर्त्ताग, उपसचिव स्तरर के  हैं।

 

उल्लेधनीय है कि सिविल सेवा की पीटी परीक्षा 24 अगस्त को आयोजित की जा रही है। परीक्षा के सुचारू व शांतिपूर्ण संचालन का जिम्मा इन्हीं अधि‍कारियों के कंधों पर होगा। इन अधिकारियों से कहा गया है कि 20 अगस्ता को 11 बजे से आयोजित एसके ममोरियल हॉल में परीक्षा से संबंधित ब्रिफिंग के लिए मौजूद रहें। इसकी अध्‍यक्षता पटना प्रमंडल के आयुक्तक करेंगे।

 

जिनके कंधों पर होगी जिम्मेवारी
रामजी सिंह, जयंत कुमार, रामाशंकर प्रसाद दफ्तुआर, गजानन मिश्र, रवि रंजन, भरत झा, राजेंद्र प्रसाद सिंह, अशोक कुमार सुमन, चंद्रशेखर सिंह, सुबोध कुमार चौधरी, वीरेंद्र प्रताप, शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी, गोरख नाथ, अजय कुमार सिन्हार, हाकिम प्रसाद, संजय प्रियदर्शी, विजय रंजन, अजय कुमार पांडेय, विनोदानंद झा, रसीद अहमद, कंचन कपूर, अनिल कुमार, शिवनारायण सिंह, रमेश कुमार झा, गजेंद्र कुमार मिश्रा, रत्ने श झा, उमेश सिंह, विनोदानंद झा, कन्हैणया प्रसाद श्रीवास्तव, मनोज कुमार, मनोज कुमार रजक, हीरा मुनि प्रभाकर, मनोज कुमार, कुबेर चंद्र सिंह, मो. नैयर इकबाल, मो अनवर हुसैन, कमलेश सिंह, अरुण कुमार सिंह, जय प्रकाश सिंह, अनिमेष पांडेय, सुधांशु कुमार सिंह, संजीव कुमार सिन्हा, नवीन कुमार सिंह, संजय कुमार, अतुल कुमार वर्मा, संजय कृष्णु, कुमार देवेंद्र प्रोज्जवल, सुधांशु शेखर, गणेश कमुार, अभ्‍येंद्र मोहन सिंह, संजय कुमार, कुमार सिद्धार्थ, गोपाल प्रसाद।
( नाम व पद की विस्तृत जानकारी के बिहार सरकार की वेबसाइट देंखे)

By Editor