रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने मनमोहन सिंह के साथ पांच समझौतों पर दस्तखत किये पर उन्होंने मनमोहन को कौन से तीन तोहफे दिये?

निकोस द्वीतीय
निकोस द्वीतीय

पुतिन ने मनमोहन को दिये जाने वाले तोहफे का खुद ही चयन किया है. और कहा जा रहा है कि ये तोहफे मनमोहन की मेहमान नवाजी के महत्व को दर्शाते हैं.

जी न्यूज मीडिया की खबरों के अनुसार मनमोहन को जो पहला तोहफा दिया गया है वह है रूस के ज़ार निकोलस द्वीतीय की पेंटिग. इस पेंटिंग में 1890-91 के दौरान जार के भारत दौरे की यादें सुरक्षित हैं. इसी प्र्रकार मनमोहन को जो दूसरा तोहफा दिया गया है वह है भारत का मानचित्र. यह मानचित्र 16वी शताब्दी के मुगल काल को दर्शाता है. और जो तीसरा तोहफा उन्हें दिया गया है वह है मुगालकालीन सिक्का.

समझा जाता है कि ये तीन तोहफे भारत-रूस संबंधों के महत्व और रिश्तों की गर्मजोशी को दर्शाते हैं.

मालूम हो कि निकोलस द्वीतीय ने 1890-91 की अपनी यात्रा के दौरान भारत दो दर्जन शहरों का भ्रमण किया था. उस समय वह रूस के राजकुमार थे. निकोलस द्वीतीय 1894-1917 के दौरान रूस के जार थे.

By Editor