बिहार राज्य सतर्कता अन्वेषण ब्यूरो ने बक्सर जिले के सदर सर्किल के  पुलिस इंस्पेक्टर रामाशीष मिश्रा को आज रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया ।  ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक शिवकुमार झा ने बताया कि बक्सर जिले के कृष्णाब्रह्म थाना  क्षेत्र के कथार गांव निवासी नंद बिहारी सिंह ने विभाग में एक लिखित शिकायत की थी कि श्री मिश्रा एक मामले में पर्यवेक्षण रिपोर्ट देने के एवज में 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की है ।hatj

 

मामले का सत्यापन के बाद इसके सही पाये जाने पर विभाग की ओर से एक विशेष टीम का गठन किया गया । श्री झा ने बताया कि इस टीम ने श्री मिश्रा को परिवादी से बतौर रिश्वत दस हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार इंस्पेक्टर को पूछताछ के लिए यहां ब्यूरो मुख्यालय लाया जा रहा है और उसके बाद उसे निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जायेगा ।
रिश्‍वत लेने के आरोप में दो बरखास्‍त

भागलपुर जिला प्रशासन ने दो भ्रष्ट लोक सेवकों को आज  बर्खास्त कर दिया ।  जिलाधिकारी आदेश तितरमरे ने बताया कि कहलगांव अंचल के राजस्वकर्मी रामाकांत  राय और सबौर अंचल के राजस्वकर्मी अशोक यादव के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल  प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। इसकी जानकारी संबंधित विभाग को दे दी गयी है । श्री तितरमरे ने बताया कि दोनो राजस्वकर्मी को बिहार राज्य सतर्कता अन्वेषण ब्यूरो ने वर्ष  2008 में रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार किया था ।

By Editor