पूर्व केंद्रीय गृहसचिव आरके सिंह ने कह कि सुरक्षा में बड़ी चूक पर बिहार के पुलिस महानिदेशक अभ्यानंद को बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए.

आरके सिंह
आरके सिंह

बिहार कैडर के आईएएस रहे आरके सिंह ने कहा कि अगर वह अबभी गृहसचिव रहते तो बिहार के पुलिस प्रमुख को बर्खास्त करने की सिफारिश जरूर कर देते.

ध्यान रहे कि 27 अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान में भाजपा की हुंकार रैली के दौरान सीरियल बम धमाके हे थे जिनमें छह लोगों की मौत हो गयी थी और 90 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.
पूर्व गृहसचिव ने कहा जो आदमी पुलिस प्रशासन का प्रमुख है वह इस पद के लायक हैं ही नहीं. अगर मैं अबभी केंद्रीय गृहसचिव होता तो उनकी बर्खास्तगी की सिफारिश जरूर करता.

आरके सिंह बिहार कैडर के 1975 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं.

1952 में जन्मे आरके सिंह ने प्रशासनिक पदाधिकारी के बतौर अपने करियर की शुरूआत एक सितम्बर 1977 को सब डिविजनल मजिस्ट्रेट की हैसियत से शुरू की थी. वह पहली बार एक अप्रैल 1981 को बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले की डीएम बनाये गये थे. आरके सिंह 19 83 में पटना के भी डीएम रहे.

आरके सिंह को जून 2011 में गृह सचिव बनाया गया. दो साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद वह 30 जून 2013 को रिटायर हो गये.

By Editor