बिहार सरकार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने आज आखिरकार सरेंडर कर दिया है. उन्‍होंने बेगूसराय जिले के मंझौल अनुमंडल न्यायालय में समर्पण किया है. 17 अगस्त को चेरिया बरियारपुर थाना के श्रीपुर गांव में मंजू वर्मा के घर से छापेमारी में 50 अवैध कारतूस बरामद किया गया था, जिसमें चंद्रशेखर और मंजू वर्मा को आरोपित किया गया था. उन पर आर्म्‍स एक्‍ट का मामला दर्ज किया गया था और वे अब तक फरार चल रही थी.rma 

नौकरशाही डेस्‍क

मिल रही सूचना के अनुसार, मंजू वर्मा ने पहचान छिपाने के लिए बुर्के का सहारा लिया और अपना गेटअप चेंज कर के समर्पण किया.  मंजू वर्मा की गिरफ्तारी की पुष्टि बिहार के एडीजी मुख्यालय एसके सिंघल ने भी की है. उन्‍होंने बताया कि पुलिस की दबिश में मंजू वर्मा ने आत्म समर्पण किया है. उनको रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करेगी.

बता दें कि मंजू वर्मा बिहार की समाज कल्याण मंत्री थीं. उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर विपक्ष भी कई दिनों से सवाल खड़े कर रहा था. मंजू वर्मा का नाम मुजफ्फरपुर शेल्‍टर होम मामले के बाद सुर्खियों में आईं थी, जिसमें उन्‍हें मंत्री पद से इस्‍तीफा भी देना पड़ा था.

By Editor