शुक्रवार की रात बिहार के पूर्व मंत्री एजाजुल हक को पटना स्थित उनके घर में चाकू मारने के मामले में उस वक्त नया मोड़ आ गया जब रात में ही इस मामले में पकड़े गए पूर्व मंत्री का कम्प्यूटर ऑपरेटर 19 वर्षीय राधवेन्द्र ने पुलिस के सामने यह बयान देकर सनसनी फैला दी कि पूर्व मंत्री उसके साथ जबरन यौनाचार की कोशिश कर रहे थे जिसके बचाव में उसने उनपर चाकू चलाया।

पुलिस की गिरफ्त में राघवेंद्र
पुलिस की गिरफ्त में राघवेंद्र

विनायक विजेता

मूल रूप से आरा निवासी धर्मेन्द्र के इस बयान के बाद बिहार के राजनीतिक खमे में एक बार फिर खलबली मच गई है और यह सवाल उठने लगा है क्या सीवान जेल में बंद बाहुबली पूर्व सांसद के बहनोई एजाजुल हक को पुलिस इस मामले में गिरफ्तार करेगी।

 

दो वर्ष पूर्व राजद छोड़ चुके एजाजुल पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआई से भी सांठगांठ को आरोप लग चुका है।

इसका खुलासा वर्ष 2001 में दिल्ली में हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार कुख्यात अपराधी भूपेन्द्र त्यागी उर्फ अवधेश त्यागी ने दिल्ली के लोधी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में दर्ज कांड संख्या 154/2001 में अपने फर्द बयान में दर्ज कराई थी।

By Editor