आम तौर पर ऐसा कम होता कि पोर्नोग्राफी से संबंधित मामले सोशल मीडिया पर ट्रेंड करे पर रविवार सुबह फेसबुक पर पोर्नहब #PornHub ट्रेंड कर रहा है. आखिर क्या माजरा है.corn

 

दर असल एक अप्रैल को पोर्नोग्राफी से जुड़ी वेबसाइट्स ने पोर्नहब के बजाय कोर्नहब के रूप में अपियर होने लगी. कोर्न ( मकई) को सांकेतिक रूप से इस्तेमाल किया गया. पोर्नसाइटों ने अपने विजिटर्स को एक अप्रैल यानी अप्रैल फूल दिवस पर मूर्ख बनाने के लिए ऐसा कर रही थीं.

 

नतीजतन उन साइट्स पर विजिट करने वाले के सामने पोर्न विडियो के बजाये कोर्न विडिया के दृश्य आने लगे.

इन विडियोज में कोर्न को सांकेतिक रूप से इस्तेमाल किया गया. इसके बाद इस की जबर्दस्त चर्चा फेसबुक और ट्विटर पर होने लगी. नतीजतन पोर्नहब सोशल साइट्स पर टाप ट्रेंड करने लगा है. यह वीडियो पहली अप्रैल को अपलोड की गयी. और इसके द्वारा लोगों को फूल बनाया गया. इस वीडिया के बार में सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.

By Editor