सरकार ने प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्रालय का विदेश मंत्रालय में विलय करने का फैसला किया है।  विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री और प्रवासी भारतीय मामलों की मंत्री होने कारण उन्होंने यह महसूस किया कि प्रवासी मंत्रालय का कामकाज विदेशों में हमारे मिशनों के जरिये होता है। 

 
श्रीमती स्वराज ने कहा, “मैंने प्रधानमंत्री के सामने यह प्रस्ताव रखा था कि प्रवासी मंत्रालय का विदेश मंत्रालय में विलय किया जाना चाहिये। प्रधानमंत्री ने मेरा प्रस्ताव मान लिया है। इसलिये अब यह मंत्रालय विदेश मंत्रालय का हिस्सा होगा।”

By Editor