मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि उनकी सरकार प्रदेश में प्राकृतिक चिकित्सा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इसके प्रचार-प्रसार में हर संभव मदद देगी । श्री कुमार ने जिले के बरारी स्थित तपोवर्द्धन प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र में संपूर्ण क्रांति के प्रणेता लोक नायक जय प्रकाश की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस चिकित्सा केन्द्र में अभी 25 शैय्या है, यदि प्रबंधन चाहे तो सरकार 50 शैय्या के लिए सहयोग करेगी । इस केन्द्र के विस्तार एवं यहां शोध के लिए भी सरकार की ओर से मदद दी जायेगी ।ttttttt

 

 

उन्होंने कहा कि इस केन्द्र को विकसित करने के लिए इससे जुड़े लोगों को आगे आना होगा । मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा समय में जैविक खेती को बढ़ावा देने की जरुरत है और इस दिशा में उनकी सरकार प्रयासरत है । जैविक खेती से खेतों की उर्वरा शक्ति बढ़ती है । उन्होंने कहा कि आज कृषि में कीटनाशक का प्रचलन काफी बढ़ा हुआ है ,जो नुकसानदेह है । समारोह को जल संसाधन मंत्री ललन सिंह ने भी संबोधित किया । इससे पूर्व श्री कुमार ने जिला जनता दल यूनाइटेड (जदयू) कार्यालय का भी उद्घाटन किया । इस मौके पर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से गांव-गांव जाकर लोगों को सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देने का आह्वान किया।

By Editor