अनुराग मिश्र,ब्यूरो प्रमुख, लखनऊ

लोकसभा चुनावों से पहले अखिलेश सरकार प्रशासनिक तंत्र में तूफानी रफ्तार से बदलाव लाने में लगी हैं.शुक्रवार शाम 26 आईएएस अधिकारीयों को इधर से उधर कर दिया है. इस से पहले एक हफ्ते में डेढ़ सौ के करीब आईएएस और आईपीएस स्तर के अधिकारियों का तबादला किया जा चुका है.

आज हुए स्थानातरण में कई अधिकारीयों को जहाँ मलाईदार पद तैनाती मिली तो वही कुछ अधिकारीयों को महत्वहीन पद पर भी भेजा गया. इसके अतिरिक्त कई विशेष सचिव रैंक के अधिकारीयों को सचिव रैंक पर प्रोन्नति भी दी गयी है.

सूत्रों के अनुसार ये तबादले अगले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किए जा रहे हैं

स्थानांतरण लिस्ट के अनुसार झाँसी के अपर आयुक्त प्रमोद कुमार उपाध्याय को सचिव भाषा विभाग बनाया गया गया है. इसी क्रम में सत्येन्द्र सिंह निदेशक पंचायती राज को जिलाधिकारी कौशाम्बी बनाया गया है. अनिल राज कुमार विशेष सचिव ग्राम्य विकास को जिलाधिकारी हाथरस बनाया गया है. चंद्रपाल सिंह विशेष सचिव चिकित्सा स्वास्थ एंव परिवार कल्याण को जिलाधिकारी गाजीपुर के पद पर तैनाती दी गयी है.

इसी क्रम में प्रतीक्षारत सौरभ बाबू को विशेष सचिव राजस्व विभाग एवं राहत आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है. प्रतीक्षारत आदर्श सिंह को विशेष सचिव परिवहन विभाग के पद पर तैनात किया गया है. इसी तरह प्रतीक्षरत सुश्री चैत्रा बी को विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग. प्रतीक्षारत पंकज यादव को जिलाधिकारी आंबेडकर नग. प्रतीक्षारत चंद्रकांत पाण्डेय को विशेष सचिव वित्त. प्रतीक्षारत लाल बिहारी को विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण के पद पर तैनात किया गया है. विशेष सचिव सिचाई विभाग रितु माहेश्वरी को निदेशक (प्रशासन) चिकित्षा स्वस्थ सेवाएं. एम.के.एस सुन्दरम डीएम गौतमबुद्धनगर को सचिव लोकनिर्माण. प्रतीक्षारत अजय कुमार शुक्ल और प्रतीक्षारत मनीष चौहान को विशेष सचिव लोकनिर्माण के पद पर नवीन तैनाती दी गयी है. इसी तरह इलहाबाद के अपर आयुक्त बृजेश कुमार सिंह को सदस्य (न्यायिक) राजस्व परिषद् के पद पर नयी तैनाती दी गयी है.

इसी तरह कई विशेष सचिवों को प्रोन्नत कर सचिव बनाया गया है. जिन विशेष सचिवो को प्रोन्नत कर सचिव बनाया गया है उनमे वीरेंद्र प्रताप सिंह को सचिव खाद एवं रसद के पद पर तैनाती दी गयी है.सिंह इससे पहले नियंत्रक बाट माप के पद पर तैनात थे. इसी तरह बी बी सिंह को सचिव लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश के पद पर नवीन तैनाती दी गयी है. बी.बी सिंह इससे पहले इसी विभाग में सयुंक्त सचिव के पद पर तैनात थे. विशेष सचिव होमगार्ड विनय प्रिय दुबे को इसी विभाग का सचिव बनाया गया है. शिवनंदन प्रसाद विशेष सचिव कर एवं निबंधन को सचिव कर मनोरंजन के पद पर नवीन तैनाती दी गयी है. इसी तरह देवी शंकर शर्मा विशेष सचिव कर एवं निबंधन विभाग सचिव श्रम सेवायोजन के पद पर तैनात किया गया है.

इसी तरह चाँद प्रकाश दितीय विशेष सचिव राज्यपाल को सचिव राज्यपाल बनाया गया है. विशेष सचिव वित्त विभाग मुकेश मित्तल व अरविन्द नारायण मिश्र को सचिव वित्त के पद पर नवीन तैनाती दी गयी है.

इसी तरह मुख्य कार्यपालक अधिकारी खादी ग्रामोद्योग रमेश चंद मिश्र को इसी विभाग में मुख्य कार्यपालक अधिकारी व सचिव नियुक्त किया गया है.

By Editor