अभी-अभी यानी शाम 5 बज कर 4 मिनट पर भूकम्प का हलका झटका महसूस किया गया है. इसे उत्तर बिहार के अलावा पटना में भी महसूस किया गया है. भूकम्प का झटका महसूस होते ही पटना में लोग अपने घरों से निकल कर बाहर आ गये हैं.

भूकम्प की तीव्रता कितनी ती और इसका एपी सेंटर कहां ता अभी यह स्पष्ट नहीं हो  पाया है.

भूकम्प के पहले पटना में हलकी बूंदा-बूंदी भी हुई है. भूकम्प से किसी नुकसान की अभी कोई खबर नहीं मिली है. वहीं मोतिहारी, सीतामढ़ी, बेतिया और नेपाल में भी झटके महसूस किये गये. अभी-अभी मोकामा के निवासी दीपक मंडल ने भी नौकरशाही डॉट इन को बताया है कि उनके गांव में भी भूकम्प का झटका महसूस किया गया. लेकिन इसकी तीव्रता कम होने के कारण किसी नुकसान की अभी तक खबर नहीं मिली है.

खबर तो यह है कि सुबह से अब तक भूकम्प के 6-7 झटके आये हैं उनमें कई झटके इतनी कम तीव्रता के थे  कि आम लोगों ने महसूस नहीं किया.

By Editor